South Africa: टी-20 क्रिकेट की बात आते ही दिमाग में चौके छक्के घूमने लगते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर कोई टीम केवल सात रनों के ही कुल स्कोर पर सिमट जाए तो कैसा लगेगा। जरूर पहला विचार जो मन में आएगा, वो होगा कि या तो यह गली क्रिकेट है या मजाक, लेकिन ऐसा हुआ है और वो भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में। ये शर्मनाक रिकॉर्ड आईसीसी टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर में 24 नवंबर 2024 को बना था, जिसमें 8 बल्लेबाजों ने खाता भी नहीं खोला था।
यह भी पढ़ें-फिल्म रिलीज होने से पहले ही खत्म होने वाला है ‘मोनालिसा’ का करियर, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
आइवरी कोस्ट ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
यह मैच आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) और नाइजीरिया के बीच खेला गया था। आइवरी कोस्ट का आईसीसी टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूरी टीम सिर्फ 7 रन पर ढेर हो गई थी, 8 बल्लेबाजों ने खाता नही खोला था।
नाइजीरिया ने आइवरी कोस्ट को 264 रनों से करारी शिकस्त दी थी, जिससे यह पुरुष टी20ई क्रिकेट का सबसे कम स्कोर बन गया। 2022 में एसोसिएट सदस्य बने इस देश का यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट था, लेकिन यह अनुभव उनके लिए किसी बुरे आगाज से कम नहीं रहा।
नाइजीरिया की बैटिंग का तूफान, 271 का पहाड़ खड़ा
मेजबान नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सलामी बल्लेबाज सेलिम सलाउ ने 53 गेंदों में 112 रन ठोककर इतिहास रच दिया। उनके जोड़ीदार अर्धशतक जड़ा।
सलाउ के अलावा इसहाक ओकेपे ने 23 गेंदों पर 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। पूरी टीम ने 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो इस क्वालीफायर में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि इतने बड़े स्कोर के बावजूद नाइजीरिया को उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी जीत मिलेगी।
यह भी पढ़ें-छात्र को मुर्गा बनाकर उसपर बैठ गया टीचर, 3rd क्लास के बच्चे के पैर में आया फ्रैक्चर, एक कान भी हुआ बहरा
Ivory Coast की टीम 7 रन पर सिमटी टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। शुरुआती विकेट इतनी तेजी से गिरते गए कि टीम उबर ही नहीं पाई। आठ बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और पूरी टीम सिर्फ 7 रन पर सिमट गई।
सलामी बल्लेबाज क्वाटारा कटिनेफोआ मोहम्मद 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। कप्तान दोसो इस्सियाका का रन आउट होना टीम की बदहाली को और उजागर कर गया। नाइजीरियाई गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और आइवरी कोस्ट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
टी20I इतिहास में सबसे खराब रिकॉर्ड दर्ज
आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) का 7 रन का स्कोर पुरुष टी20ई क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर बन गया। इससे पहले मंगोलिया और आइल ऑफ मैन 10 रन पर ऑलआउट हुए थे, लेकिन इस शर्मनाक प्रदर्शन ने आइवरी कोस्ट को एक नई पहचान दे दी।
आइवरी कोस्ट का यह शर्मनाक रिकॉर्ड अफ्रीकी क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है था टीम को इससे सीख लेकर भविष्य में मजबूती से वापसी करनी होगी।