African-Team-All-Out-For-7-In-T-20-Match

T-20 Match: क्रिकेट के मैदान पर कुछ मुकाबले ऐसे होते हैं जो रिकॉर्ड बुक में अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं। इस बार एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच (T-20 Match) में जो हुआ, उसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए। एक टीम ने पहले तो 20 ओवर में रनों का पहाड़ खड़ा किया, फिर दूसरी टीम की बल्लेबाज़ी ऐसी बिखरी कि सिर्फ रन नहीं, भरोसा भी टूट गया। ना गेंद चली, ना बल्ला बोला, बस स्कोरबोर्ड पर विकेट ही विकेट नजर आए।

एकतरफा खत्म हुआ यह सबसे छोटा T-20 Match

T-20 Match

दरअसल यह T-20 Match 24 नवंबर 2024 को नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच अबुजा के Nigeria Cricket Federation Oval 1 में खेला गया था। यह मैच ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप सब-रिजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप C का पांचवां मुकाबला था।

लेकिन जिस तरह से यह मैच (T-20 Match) खत्म हुआ, वह पूरी तरह चौंकाने वाला था। एक टीम का एकतरफा दबदबा इतना जबरदस्त था कि विपक्ष के पास जवाब तक नहीं बचा। इसने इस मैच को सबसे एकतरफा T20 मुकाबलों की सूची में ऐतिहासिक बना दिया।

यह भी पढ़ें-अब तक 500+ लड़कियों के साथ संबंध बना चुका है ये क्रिकेटर, लेकिन इस देश की आती हैं सबसे ज्यादा पसंद

20 ओवर में 271 रन, तीन बल्लेबाजों का धमाका

T-20 Match

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया एक टीम ने महज 20 ओवर में 4 विकेट पर 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से सेलिम सलाऊ (Selim Salau) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में 112 रन की शतकीय पारी खेली।

उनके साथ सुलेमन रनसेवे ने 50 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं कप्तान ईशाक ओकपे ने 65 रन बनाते हुए पारी को और मजबूती दी। दोनों की अर्धशतकीय पारियों ने विपक्षी टीम को शुरुआत से ही दबाव में डाल दिया।

जवाब में सिर्फ 7 रन, 8 बल्लेबाज शून्य पर आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) की टीम की हालत ऐसी रही कि पूरी पारी महज 7.3 ओवर में 7 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह ढह गया। ओउआटारा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए जबकि तीन बल्लेबाजों ने 1-1 रन का योगदान दिया।

हैरानी की बात यह रही कि 8 बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल पाए। मैच का अंत बेहद एकतरफा रहा, नाइजीरिया ने 264 रन से मुकाबला जीत लिया, जो कि T20I क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे बड़े रन अंतर से जीत का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें-IND vs BAN: हार्दिक पांड्या बने कप्तान, मयंक की वापसी और सूर्या बाहर, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...