Africas-Faf-Du-Plessis-And-De-Villiers-Got-Place-In-Namibia-Team
Biopic film will be made on Sourav Ganguly, africas-faf-du-plessis-and-de-villiers-got-place-in-namibia-teamactor will play the character

Faf Du Plessis: भारत इस बार आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानि की एकदिवसीय विश्व कप (ICC World Cup 2023) की मेजबाजी करने जा रहा है। इस विश्व कप को जीतने के लिए भी टीम के तमाम खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन को निखार रहे हैं। भारत को 12 साल बाद विश्व कप की मेजबानी दी गई है। इसमें 8 टीमें सीधे तौर पर क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं और बाकी 2 टीमों के लिए क्वालिफ़ाई मुकाबले जिम्बाब्वे में शुरू होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले नामीबिया क्रिकेट ने आईसीसी के विश्व कप के लिए अपनी 14 सदस्यों की टीम (Team Namibia) का ऐलान कर दिया है, जिसमें फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का भी नाम शामिल हैं।

टीम में प्लेसिस और डिविलियर्स शामिल

Icc World Cup 2023: वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया टीम का हुआ ऐलान, फाफ डु प्लेसिस और एबी डी विलियर्स को मिली जगह 

आपको बताते चलें कि नामीबिया टीम (Team Namibia) का ऐलान एकदिवसीय विश्व कप टीम के लिए नहीं हुआ है, बल्कि यह तो जुलाई में होने वाले अंडर-19 पुरुष क्षेत्रीय विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए किया गया है। जिसका संबंध आईसीसी के एक अन्य मेगा इवेंट से भी है। इस टीम में अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और डिविलियर्स का भी नाम शामिल हैं।

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और डिविलियर्स के नाम से ज्यादा हैरान मत होइएगा, क्योंकि नामीबिया भी अफ्रीका महादीप का ही देश हैं और रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका के बहुत पास भी है। ऐसे दोनों देशों मे नाम की समानता काफी सामान्य बात होती है। लेकिन, इतना जरूर स्पष्ट है कि ये दोनों नाम साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के नहीं हैं।

नामीबिया की टीम

Icc World Cup 2023: वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया टीम का हुआ ऐलान, फाफ डु प्लेसिस और एबी डी विलियर्स को मिली जगह 

इस टीम को लेकर नामीबिया के नवनियुक्त अंडर 19 कोच ऑस्कर नौहौस ने कहा कि इस बार टीम में अनुभव का खजाना छुपा है, जिसमें कुछ सदस्य पिछले अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर मैचों में भी भाग ले चुके हैं। बता दें कि क्वालीफायर मैचों के लिए नामीबिया की यह टीम (Team Namibia) नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया से भिड़ने वाली हैं। कोच के अनुसार टीम के पास कई प्रकार के कौशल हैं, जो हमें आने वाले टूर्नामेंट में अनुकूलन क्षमता तथा लचीलापन प्रदान करने वाले हैं।

नामीबिया की 14 सदस्यों वाली टीम:- अलेक्जेंडर वोल्शेंक (कप्तान), गेरहार्ड जानसे वैन रेंसबर्ग (उप-कप्तान), एड्रियन लोउ, फ्रेंको बर्ग, फाफ डु प्लेसिस, हैनरो बाडेनहोर्स्ट, हैंसी डिविलियर्स, जैक ब्रासेल, जेडब्ल्यू विसागी, जूनियर करीता, पीटर डेनियल ब्लिग्नॉट, वॉटी निहौस, रयान मोफेट, जाचियो जानसेन वैन वुरेन।

 

इसे भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार कर दिया खुलासा, इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया था SKY नाम, देखें VIDEO

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, संजू-मोहित, पियूष, शिवम दुबे की वापसी, अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा मौका

"