Posted inक्रिकेट

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

जब भी हम पुरानी फिल्मो की बात करते है या फिर देशभक्ति भरी फिल्मो की बात करते हैं, तो उनमे बॉर्डर का नाम तो सबसे ही पहले आता है. फिल्म अपने आप में काफी जबरदस्त थी लेकिन अब इस फिल्म को आये हुए 23 साल से भी ज्यादा बीत चुके हैं और इतने वक्त में बॉर्डर फिल्म में काम करने वाले अभिनेता भी काफी बदल चुके हैं, तो चलिए फिर आपको उनसे मिलवाते हैं और देखते हैं कि उन बॉलीवुड सितारों ने किस हद तक मेकओवर किया है? वैसे बदलाव तो होना बनता भी है. आखिर इतने वक्त बाद जो उनके लुक की समीक्षा की जा रही है.

सनी देओल 

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

सनी देओल ने इस फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभाया था और उनका फिल्म में इतना दबंग और एंग्री लुक वाला अंदाज सभी के लिए अपने आप में बड़ा ही ख़ास था. फिल्म के बाद से ही सनी पाजी फिट तो काफी है लेकिन लुक में बदलाव आया है.

सुनील शेट्टी

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

सुनील शेट्टी का अंदाज भी इस मामले में तो लाजवाब है इस बात को मानना ही पड़ेगा. सुनील शेट्टी ने फिल्म में भैरो सिंह का किरदार निभाया था और अब तो वो फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ चुके है वो अपना बिजनेस चलाते है.

अक्षय खन्ना 

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

फिल्म में अक्षय खन्ना ने लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह का रोल निभाया था और उनका ये रोल काफी हिट भी हुआ था. आज तो वो इंडस्ट्री से कुछ ज्यादा ही गायब हो चले है और उन्हें ढूंढना ही मुश्किल हो गया है.

पुनीत इस्सर 

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

पुनीत इस्सर ने फिल्म में सूबेदार रतन सिंह का रोल किया था और वो तो आज भी जवान दिखाई देते है और उनका बॉडीबिल्डिंग का शौक भी खूब नजर आता है.

तब्बू 

23 सालो में इतने बदल चुके है बॉर्डर फिल्म के कलाकार, कुछ तो पहचान में ही नही आते

अभिनेत्री तब्बू ने इस फिल्म में मेजर कुलदीप की बीवी का रोल प्ले किया था और वो तो आज भी जवान नजर आती है. तब्बू हाल ही में गोलमाल सीरीज में भी नजर आयी थी.