जीत की हैट्रिक के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा गुजरात, तो Rcb को हुआ नुकसान

IPL 2025 Point Table: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 7 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 17 ओवर में ही 153 रन बना डाले। सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद गुजरात की टीम को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPl 2025 Points Table) में बड़ा फायदा हुआ है। और वह दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ हैदराबाद को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। आइए जानते हैं बाकी टीमों का क्या है हाल….

दूसरे पायदान पर पहुंची गुजरात टाइटंस

Ipl 2025 Points Table
Ipl 2025 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPl 2025 Points Table) में फेरबदल देखने को मिला है। हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीतने  वाली शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है। इस भिड़ंत से पहले जीटी तीसरे स्थान पर काबिज थी, लेकिन अब उसने इस जीत के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है। हालांकि जीटी की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को नुकसान झेलना पड़ा। रजत पाटीदार एंड कंपनी तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

यह भी पढ़ें: सिराज के बाद गिल और सुन्दर ने मचाया हैदराबाद में बवाल, SRH को घर में घुस कर 7 विकेट से दी पटखनी

प्लेऑफ़ में पहुंच सकती है ये 4 टीम

Ipl 2025 Points Table
Ipl 2025 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद की हार से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPl 2025 Points Table) में किसी भी टीम को कोई भी नुकसान या फायदा नहीं हुआ है। हालांकि, टीम का अपना नेट रन रेट बेहद खराब हो गया है। लगातार चार हार झेलने की वजह से उसके खाते में इस समय -1.629 रन रेट दर्ज है। इसी के साथ वह दसवें पायदान पर मौजूद हैं। वही टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है। अपने पिछले मैच में उन्होंने सीएसके को रौंदकर यह स्थान हासिल किया था। मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स को प्लेऑफ़ का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि ये चारों टीमें अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के साथ ही बोरिया-बिस्तर समेट लेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं बची है बाजुओं में जान