Team India: रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया जिन्होंने भारत (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है. हालांकि अब रविचंद्रन अश्विन के बाद एक और खिलाड़ी के ऊपर खतरा मंडराने लगा है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
आपको बता दे कि टेस्ट फॉर्मेट में खराब फार्म के कारण अब इस खिलाड़ी के लिए यहां खेल पाना काफी मुश्किल है क्योंकि मैनेजमेंट इसके पक्ष में नहीं है और अब इसे लेकर गौतम गंभीर एक बहुत बड़ा फैसला लेने वाले हैं.
ये खिलाड़ी होगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद Team India से बाहर
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विराट कोहली है. इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों से उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 30 की औसत से रन बनाए हैं, जिस कारण अब उनकी पोजीशन पर सवाल उठने लगे हैं. काफी लंबे समय से उन्हें टीम (Team India) से ड्राप करने की मांग भी उठ रही है.
चयनकर्ता इसे गंभीरता से लेते हुए एक बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं और माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर जो टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है उसके बाद विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
गौतम गंभीर ने लिया फैसला
आपको बता दे की विराट कोहली जिस तरह टेस्ट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, अब उन्होंने चयनकर्ताओं को खुद अपने आप को बाहर करने के लिए मजबूर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने एक शतक लगाया था. उसके बाद उनके बल्ले से सात पारी में केवल 85 रन देखने को मिले जो यह दर्शाता है कि वह कितने खराब दौर से गुजर रहे हैं.
पिछले कुछ पारियों में विराट के प्रदर्शन में काफी गिरावट दिखी है जिसका खामियाजा कई दफा टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ा है. टीम को पिछली लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. विराट ने पिछले 10 पारियों में अभी तक केवल 191 रन बनाए हैं.