After Ashwin, These 8 Players Of Team India Announced Their Retirement
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। मगर इस मैच के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना करियर भी खत्म कर लिया।

उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। सिर्फ अश्विन ही नहीं इस साल भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नामों ने संन्यास का ऐलान किया है।

कई दिग्गजों ने किया संन्यास का ऐलान

Team India
Team India

इस साल टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गजों ने संन्यास की घोषणा की। इस लिस्ट में सबसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम है। तीनों ही दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के तुरंत बाद फैंस को झटका देते हुए टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया। हालांकि, ये अभी टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट 

केदार – साहा ने भी लिया रिटायरमेंट

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाडी केदार जाधव ने भी इसी साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साथ रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वहीं, नवंबर महीने की शुरुआत में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने भारत के लिए 2010 से लकर 2021 के बीच कुल 40 टेस्ट मैच खेले। मगर वे कभी भी टीम में अपनी लगातार नहीं बनाए रख पाए।

धवन ने भी की फैंस की आंखे नम

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसी साल अगस्त में आईपीएल समेत भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने दिसंबर 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। धवन के अलावा सौरभ तिवारी ने भी फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने भी भारत के लिए 3 वनडे खेले, जिनमें उनके बल्ले से 49 रन निकले। मगर इसके बाद उन्हें फिर कभी भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये 2 धाकड़ खिलाड़ी करेंगे प्लेइंग XI में रिप्लेस