Ipl

आईपीएल (IPL) में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. यही वजह है कि हर साल इस लीग में खेलने के लिए दुनिया के तमाम दिग्गज और युवा खिलाड़ी शिरकत करते हैं, पर आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो बहुत बड़ा सपना लेकर आईपीएल में खेलने तो आया था लेकिन नीलामी में इसे किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई ,जिसके बाद आईपीएल (IPL) से बेइज्जत होकर अब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में तहलका मचा रहा है . वह अपनी बल्लेबाजी से जमकर हर मैच में भड़ास निकाल रहा है. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है इन्हे ना खरीदना आईपीएल फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गलती साबित हो रही है.

IPL से निकलकर पीएसएल में भड़ास निकाल रहा ये खिलाड़ी

Ipl

हम यहां 38 वर्षीय जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL) की नीलामी में 2 करोड रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरने का फैसला लिया लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद मायूस होकर वार्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा.

इसके बाद कराची किंग्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया और अब वह अपनी टीम के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के हर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं जो अपनी टीम के कप्तान भी है. डेविड वार्नर ऐसे खिलाड़ी है जिनका भारत के साथ बड़ा ही अटूट संबंध है जो भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक अलग ही रिश्ते में नजर आते हैं. यही वजह है कि आईपीएल में नहीं खरीदे जाने के बाद वह काफी ज्यादा मायूस नजर आए.

पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बना काल

Ipl

इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में 21 अप्रैल को कराची में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच जो मुकाबला खेला गया है, उसमें कराची किंग्स ने टॉस जीत कर पहले ही गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाएं. इसके जवाब में जब कराची किंग्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर ने दूसरी छोड़ से अहम जिम्मेदारी निभाते हुए 47 गेंद में 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिन्होंने अपनी पारी के दौरान आंठ चौके लगाए. डेविड वार्नर ने 127.65 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी और नतीजा यह हुआ कि इस खिलाड़ी की बेहतरीन पारी के दम पर कराची किंग्स की टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए 148 रन बनाकर दो विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, सूर्या कप्तान, 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों का डेब्यू