Ajinkya Rahane: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी की कमी खली जो उन्हें जीत दिलाने की क्षमता रखता था। दरअसल हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध पिछले साल खेला था। इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसी बीच उनकी वापसी होने जा रही है। यही नहीं, उनके हाथों में टीम की कमान भी सौंपी गई है।
लंबे समय से नहीं खेला था कोई अंतराष्ट्रीय मैच
मुंबई में जन्मे 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी समय से भारतीय टीम में वापसी की राहें तलाश रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बावजूद वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर फेंक दिया गया। बता दें कि दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज का भारत की तरफ से प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में रहाणे ने 12 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 5077 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 2962 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 113.3 की स्ट्राइक रेट से 375 रन ठोके हैं।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी
इस सीरीज के लिए मिली Ajinkya Rahane को कप्तानी
टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट और बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जल्द मैदान पर वापसी होने जा रही है। बीते दिनों अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने इसके संकेत दे दिए थे। इस वीडियो में वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे। वहीं इसी बीच उन्हें आगमी रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की कमान सौंपी गई है। बिहार और आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए उन्हें 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी दी गई है। चोटिल पृथ्वी शॉ को इसमें जगह नहीं मिली है। बता दें कि मुंबई की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जनवरी से बिहार के खिलाफ करेगी।
डेविड वॉर्नर ने नही लिया ODI से संन्यास, इस वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे, खुद किया कंफर्म