Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। फ़िलहाल यह श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर है और चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुडी बड़ी खबर सामना आ रही है।
इस श्रृंखला के बाद हिटमैन के ऊपर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। खासतौर पर अगर भारत यह सीरीज नहीं जीतता है, तो रोहित को कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
Rohit Sharma की जाएगी कप्तानी
दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 – 0 से वाइट वाश झेलना पड़ा। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित की कप्तानी कुछ खास नहीं रही है। भारत ने सीरीज का एकमात्र मैच जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में जीता था।
इसके बाद टीम इंडिया को एक मैच में हार मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में अब हिटमैन की कप्तानी पर तलवार लटक रही है और उन्हें बीजीटी खत्म होने के बाद उनके पद से हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका
यह खिलाड़ी संभालेंगे कमान
पिछले कुछ समय से दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के उप्कप्तान हैं। मगर उनका फुल टाइम कप्तान बनना काफी मुश्किल है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद रेड बॉल क्रिकेट में भारत की कमान संभालने के दो प्रबल दावेदार शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को कप्तानी का पर्याप्त अनुभव है। इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान
वर्तमान हालातों को देखते हुए ऋषभ पंत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वहीं, शुभमन गिल उपकप्तान हो सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए पहला असाइनमेनेट इंग्लैंड दौरा होगा, जो अगले साले जून से शुरू होने वाला है। दूसरी तरफ अगर रोहित शर्मा बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं, तो उनकी स्क्वाड में भी जगह मुश्किल नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़