After Champions Trophy 2025, 4 Big Players Will Retire From Team India

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पता नहीं चल सका है। लेकिन जल्द ही टीम की घोषणा हो सकती है। इसके बाद साफ़ हो जाएगा की कौन टीम में रहेगा और कौन टीम से बाहर रहेगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

चलिए तो इस आर्टिकल के जरिया जानते हैं कि कौन हैं वह चार खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास की घोषणा कर फैंस को झटका देने वाले हैं।

1.रोहित शर्मा

Champions Trophy 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ही संन्यास कि सुईं अटकी हुई है। हर कोई चाहता है की उम्र का असर उन पर दिखाई देने लगा है तो उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। रोहित टी-20 से तो संन्यास ले ही चुके है अब जल्द ही वह एकदिवसीय और टेस्ट फोर्मेट से भी संन्यास कि घोषणा कर सकते है। देखना होगा की अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मौका मिलता है तो वो कैसा प्रदर्शन करते है। और टीम में ये ट्रॉफी जीतवाने में भूमिका निभाते है या नहीं।

2.विराट कोहली

Champions Trophy 2025

भारत के पूर्व कप्तान और हरफमौला खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशा भरा रहा था। उन्होंने टीम के लिए काफी योगदान तो दिया है लेकिन अब उम्र का असर उन पर भी दिखाई देने लगा है। इसके साथ ही लगता है वो टीम से जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते है। देखना होगा की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है? हर किसी को उम्मीद रहेगी कि टीम में उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहे।

3.रवींद्र जडेजा

Champions Trophy 2025

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा सारे ही क्षेत्र में बेहतरीन है। लेकिन अब उन पर भी रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन पर भी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट कर इशारा भी किया था कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते है। ऐसे में अब लग रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) और खेल लेने के बाद रवींद्र जडेजा टीम को अलविदा कह सकते है।

4.मोहम्मद शमी

Champions Trophy 2025

भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है। चोट के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन वह इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनके वापसी करने की उम्मीद है। हालांकि मोहम्मद शमी भी अब उम्रदराज खिलाड़ी है और उम्र के दबाव के चलते उन्हें भी संन्यास ले लेना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अगर उन्हें मौका मिलता है तो जल्द इसके बाद वह सन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चैंंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा करारा झटका, सिर्फ 22 साल की उम्र में युवा खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान