After-Crushing-Kkr-Ms-Dhoni-Broke-His-Silence-On-His-Retirement-Told-When-He-Will-Retire

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का 57 वां मुकाबला बुधवार को गत चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमे एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने दो विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में चेन्नई ने 183 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स  के कप्तान एम एस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह कब संन्यास लेंगे। तो आइए जानते हैं अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले धोनी….

MS Dhoni ने अपने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर कहा कि इस सीजन के खत्म होने के बाद उनके पास खुद को तैयार करने के लिए कुछ महीनों का समय होगा, जिसके बाद वह फैसला करेंगे कि उन्हें अगले सीजन में खेलना है या नहीं। धोनी ने कहा कि,’मुझे हमेशा यहां (ईडन गार्डन्स में) प्रेम मिला है। उन्हें लगता है कि यह मेरा आख़िरी सीज़न है, इसलिए भी वे आते है। अभी इस सीज़न के बाद मेरे पास छह आठ महीने होंगे ख़ुद को तैयार करने के लिए और उसके बाद देखूंगा कि मैं अगले सीज़न के लिए तैयार हूं या नहीं।’

यह भी पढ़ें: 23 दिन का इंतजार हुआ खत्म, रोमांचक मैच में KKR को रौंदकर CSK को मिली सीजन की तीसरी जीत

 खिलाड़ियों के प्रैक्टिकल रहने की बात

धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आईपीएल 2025 में कई चीजें टीम के पक्ष में नहीं गई है। लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल रहे है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि,’यह सिर्फ़ तीसरा मैच है जो हमने जीता है । काफ़ी चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई है, लेकिन हमारा ध्यान इसी पर था कि हम ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिल रहें। हां, मैच जीतना ज़रूरी है लेकिन हमें यह भी देखना था कि हम अगले सीज़न के लिए क्या तैयारी कर सकते हैं। बल्लेबाज़ अब ख़ासकर लय में है और प्रदर्शन कर रहे है जो कि हमारे टीम का सकारात्मक पहलू है। यह सब ऐसे खिलाड़ी है जो अब अच्छी ख़ासी अवधि से हमारे साथ है।’

इस खिलाड़ी की तारीफ

माही (MS Dhoni) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डेवाल्ड ब्रेविस की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि,’हमने उन्हें नेट्स में प्रैक्टिस करते देखा है इसलिए उन्हें गेम में मौका देना ज़रूरी है। ताकि वो खेल के तमाम पहलुओं में अपने आप को परख सकें। हम इसी रणनीति के साथ उतरे थे कि उनके स्पिनर्स को विकेट नहींं देना है। ब्रेविस ने बेहतरीन पारी खेली। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए उतना आसान नहीं था और मैं आखिरी बल्लेबाज़ था। इसलिए विकेट बचाना ज़रूरी थी।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...