Ms Dhoni
MS Dhoni

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को अपनी लगातार 5 हार का सिलसिला खत्म कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पीली जर्सी वाली टीम ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि चेपॉक की पिच के कारण उन्हें पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

क्या बोले MS Dhoni?

Ms Dhoni
Ms Dhoni

मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेंटेशन के दौरान धोनी (MS Dhoni) ने कहा, “मैच जीतना अच्छा लगता है, दुर्भाग्य से पिछले कुछ मैच हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन ये जीत टीम को बहुत आत्मविश्वास देगी। ये एक कठिन मैच था, जीत की तरफ होना खुशी की बात है और उम्मीद है कि ये हमें गति देगा। पहले छह ओवरों में गेंदबाजी में हमें पिछले मैचों में दिक्कत हो रही थी, लेकिन मिडिल ओवरों में हम वापसी करते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “बल्लेबाजी में भी हमें वैसी शुरुआत नहीं मिल रही थी… शायद चेन्नई की पिच की वजह से। शायद बेहतर पिचों पर हम बेहतर करेंगे, इससे बल्लेबाजों को और आत्मविश्वास मिलेगा। हमें पहले छह ओवरों में और गेंदबाजों की जरूरत है, हम ऐश (अश्विन) पर दो ओवर डालने का बहुत दबाव डाल रहे थे, इसलिए हमने बदलाव किए ताकि पहले छह ओवरों में और गेंदबाज हों, ये अब एक बेहतर गेंदबाजी आक्रमण लगता है।”

Also Read: खत्म हुआ CSK का बुरा समय, LSG को 5 विकेट से रौंदकर IPL 2025 में की जबरदस्त वापसी

बल्लेबाजी करनी होगी बेहतर: धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने माना की उनकी टीम अब गेंदबाजी अच्छी कर रही है, लेकिन बल्लेबाजी में अभी भी सुधार की जरुरत है। उन्होंने कहा,

“गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने अच्छा किया है, लेकिन बल्लेबाजी में हमें और बेहतर करना होगा। रशीद ने आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, वो कुछ सालों से हमारे साथ है, हमने उसमें सुधार देखा है और इस साल उसने नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। हमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत थी, उसने बहुत अच्छा खेला, लेकिन ये तो बस शुरुआत है, उसके पास प्रामाणिक शॉट्स के साथ दबदबा बनाने की काबिलियत है… कुछ और बल्लेबाजों की तरह नहीं जो बस इधर-उधर भटक रहे हैं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166/7 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत की अच्छी की थी, लेकिन फिर उन्होंने कुछ विकेट बैक टू बैक गंवाएं, जिससे मैच बराबरी पर आ गया। मगर अंत में महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने मैच विनिंग पार्टनरशिप कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

Also Read: खत्म हुआ CSK का बुरा समय, LSG को 5 विकेट से रौंदकर IPL 2025 में की जबरदस्त वापसी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...