Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लानपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 7 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब किंग्स ने 157 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बेहद खुश नजर आए है। तो आइए जानते हैं क्या बोले पाटीदार….
इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। उनका मानना है कि गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम यह मैच अपने नाम कर पाई है। इसके अलावा वह देवदत्त पाडिक्कल और विराट कोहली की भी तारीफ करते दिखाई दिए। आपको बता दें, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पाटीदार ने कहा कि, “इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। देव और कोहली ने जिस तरह से अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वो काफी शानदार था। लेकिन गेंदबाजों ने अलग-अलग चरणों में योगदान दिया। गेंदबाज़ों के लिए एक सरल सा संदेश था कि वे एक कसी हुई लाइन पर गेंदबाज़ी करें। विकेट थोड़ा धीमा होने के कारण हमें टाइट लाइन पर गेंदबाजी करनी पड़ी।”
यह भी पढ़ें: 6,6,6,64,44,…..,24 वर्षीय बल्लेबाज का मैदान में आया तूफान, 174 के धुंआधार स्ट्राइक रेट से कूट डाले 61 रन
जीत के बाद निराश नजर आए पाटीदार

पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) निराश नजर आए। दरअसल, आईपीएल 2025 में आरसीबी अब तक एक भी घरेलू मैच नहीं जीत पाई। ऐसे में उन्होंने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि वह अपनी गलतियों को सुधारकर घर में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। रजत ने आगे कहा कि, “हमने कल रात अपनी फील्डिंग के बारे में बात की। सभी ने अपना प्रयास किया और यह शानदार था। मैं वहां (चिन्नास्वामी) टॉस जीतना चाहता हूं। हम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे, हम वहां अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।”
यह भी पढ़ें: पंजाब के घर में घुसकर बेंगलुरु ने लिया बदला, चेजमास्टर विराट कोहली के दम पर पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया