Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से जीत लिया है। इस सीजन लखनऊ की ये दूसरी जीत है। मुंबई इंडियंस को हराने के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद खुश नजर आए। तो आइए जानते हैं जीत के बाद क्या बोले पंत-
जीत के बाद क्या बोले Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से पटकनी दे दी है। आपको बता दें, LSG की इस सीजन ये दूसरी जीत है। इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि,“पहले हम एक अलग तरीके का विकेट चाह रहे थे, लेकिन फिर हमने तय किया कि हम परिस्थितियों के अनुकूल खेलेंगे। आगे उन्होंने मिचेल मार्श के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि, मार्श ने जिस तरह से हमें शुरुआत दी, वह बेहद शानदार थी। उससे निचले मध्यक्रम को समय मिलता है और उसका फायदा उठाने में मदद मिलती है।”
यह भी पढ़ें: “हारना हमेशा…..”लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद निराश नजर आए हार्दिक पांड्या, इस सख्श को ठहराया हार का जिम्मेदार
गेंदबाजों की तारीफ

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा कि, मानसिक रूप से यह हम सभी के लिए कठिन था। मुंबई के ज्यादा विकेट नहीं गिरे थे। लेकिन हमने अपना धैर्य रखा और मैच अपने पक्ष में समाप्त किए। वहीं, उन्होंने शार्दुल की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमारे लिए अद्भुत है, अब मैं कह सकता हूं कि वह एक अद्भुत पिक रहा है। हमें उसका समर्थन करने की आवश्यकता है। और मैं उम्मीद करता हूं कि वे आगे भी हमारे लिए ऐसा प्रदर्शन करेंगे। उधर, राठी की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा कि वह हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक है, जिस तरह से वह अपना धैर्य बनाए रखता है और एक युवा खिलाड़ी को इस तरह का प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है।