Keshav Maharaj : विश्व कप 2023 का 26 वां मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच चेन्नई में खेला गया। इस मैच में तेंबा बवूमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पँहुचना लगभग असंभव सा हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के इस जीत के बाद केशव महाजन (Keshav Maharaj) की खूब चर्चा की जा रही है। इस खिलाड़ी ने टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैच के बाद हनुमान जी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
Keshav Maharaj ने हनुमान जी को किया याद
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) के बीच खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत हासिल किया। जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केशव महाराज (Keshav Maharaj) सुर्खियों में आयें। दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में जीत दिलाने में केशव महाराज का बड़ा हाथ रहा,उन्होंने 21 गेंदों में 7 रन की ही पारी खेली लेकिन यह पारी उन्होंने उस समय में खेली जब दक्षिण अफ्रीका का केवल एक विकेट ही शेष रह गया था।
मैच में जीत हासिल करने के बाद केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने हनुमान जी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा की,“लड़कों का क्या विशेष परिणाम है, एडेन मार्करम और तबरेज शम्सी का प्रदर्शन देखना अद्भुत है।”
World Cup 2023 में दक्षिण अफ्रीका की एक और जीत
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सौद शकील ने 52 और बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिलें।
लक्ष्य का जवाब देने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बड़ी मुश्किल से इस लक्ष्य को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की टीम की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं पाएं. वहीं, लास्ट ओवर में खेलते हुए केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी।