After-Defeating-Pakistan-Virat-Kohli-Gave-A-Gift-To-Babar-Azam-Video-Went-Viral

Virat Kohli: शनिवार को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 12 खेला गया, जिसे रोहित एंड कंपनी ने एक तरफा अंदाज में 7 विकेट से पटखनी दी। यह वनडे वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है।

इस महा मुकाबले की काफी सारी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से कुछ वीडियो की आलोचना भी हो रही है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसकी फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Virat Kohli ने किया दिल जीतने वाला काम

Virat Kohli
Virat Kohli

पाकिस्तान के खिलाफ भले ही मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला ज्यादा नहीं चला और वे केवल 16 रन बना सके, लेकिन मैच के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की मुलाकात हुई। इस दौरान विराट ने बाबर को अपनी जर्सी गिफ्ट की। इस सुन्दर दृश्य को एक फैन ने स्टैंड्स से अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद से यह वीडियो लगातार फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में?

Virat Kohli
Virat Kohli

वीडियो में दिख रहा है कि मैच खत्म हो चुका है और फैंस लगभग स्टैंड्स खाली कर चुके हैं। मगर मैदान पर कुछ खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिनमें विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म भी शामिल हैं। दिख रहा है कि विराट ने अपनी अभ्यास वाली जर्सी पहन रखी है और वे अपनी मुख्य जर्सी बाबर आज़म को दे रहे हैं।

कुछ क्रिकेट के जानकारों ने तो दावा किया है कि बाबर ने विराट से साइन की हुई जर्सी की मांग की, जिसे भारतीय बल्लेबाज ठुकरा ना सका। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती।

ऐसा रहा भारत – पाकिस्तान मैच का हाल

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाज ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट इस फैसले को सही साबित किया। मगर इसके बाद बाबर आज़म और मोहममद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए बढ़िया साझेदारी हुई। उन्होंने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

हालांकि, बाबर के आउट होते ही पूरी पाकिस्तानी टीम बिखर गई और 191 रन पर ढेर हो गई। हरी जर्सी वाली टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने यह लक्ष्य भी मुश्किल हो सकता था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को कभी मैच में वापसी नहीं करने दी। इस तरह भारत ने 30.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...