After Defeating Taliban, Women Cricket Team Will Show Its Strength In This Country After 37 Months

Women Cricket Team: अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) 37 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रही है। आपको बता दें, तालिबान द्वारा टीम पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद महिला खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरण ली थी। जिसके बाद अब यह टीम मेलबर्न में क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स इलेवन के खिलाफ एक बार फिर टी 20 मैच खेलने उतरेगी। तो आइए जानते है कब होने वाला है ये मैच… 

कब खेला जाएगा मुकाबला?

Women Cricket Team
Women Cricket Team

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा। जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ल ने 15 नवंबर को दी है। उन्होंने बताया  कि ऑस्ट्रेलिया में अफगान महिला टीम का समर्थन करने के लिए कई क्रिकेट और समुदाय के लोग साथ आए हैं और यह मैच उस सहयोग का उत्सव होगा।

बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया सरकार अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) का सपोर्ट कर रही है। अफगानिस्तान में  साल  2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद महिला टीम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद से टीम कैनबरा और मेलबर्न में रह रही है।

महिला एशेज टेस्ट के साथ होगा मैच

Women Cricket Team
Women Cricket Team

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महिलाओं के डे-नाइट एशेज टेस्ट के साथ होगा। महिला एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाना है। यह पहला मौका होगा जब तालिबान का कब्जा होने पर अफगानिस्तान छोड़ने के बाद महिला टीम (Women Cricket Team) मैदान पर एक साथ नजर आएगी। अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होने के बाद से वहां की महिलाएं क्रिकेट खेलने के अधिकार से वंचित हो गई हैं।

महिला खिलाड़ियों ने ICC को लिखा था पत्र

Women Cricket Team
Women Cricket Team

साल 2024 की शुरुआत में 17 महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी को पत्र लिखकर शरणार्थी टीम बनाने में मदद मांगी थी। इसमें उन्होंने अपने कौशल को निखारने और प्रदर्शित करने की इच्छा जताई थी, साथ ही अफगानिस्तान की महिलाओं के संघर्षों की ओर ध्यान आकर्षित करने की बात कही थी। अब अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) 37 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर खेलने के लिए तैयार है।

जय शाह ने छिनी रोहित शर्मा से ODI की कप्तानी, अब 31 साल का दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, खेल चुका है 86 मैच

 

"