Team India: भारत के लिए अगला साल राजनैतिक और क्रिकेट दोनों दृष्टिकोण से काफी महत्पूर्ण होने वाला है। 2024 में देश में लोकसभा चुनावों का आयोजन होना है। वहीं, मई – जून के माह ने इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन और इसके बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
इसी बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसका क्रिकेट और राजनीति दोनों से गहरा ताल्लुक है। दरअसल, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर है, जो भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम पर 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।
यह खिलाड़ी लड़ेगा बीजेपी के लिए 2024 का चुनाव

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीते भी था। अब उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते हुए टीम इंडिया (Team India) का पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में मैदान पर उत्तर सकते हैं।
दरअसल, रैना को अक्सर बीजेपी और उसके कामों की तारीफ करते हुए देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हाल ही में मुलाकात की थी, जो बीजेपी के प्रति उनके झुकाव को साफ़ दर्शाता है। माना जा रहा है कि बीजेपी रैना की लोकप्रियता को देखते हुए, उन्हें ग़ाज़ियाबाद या मेरठ से टिकट दे सकता है।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

37 साल के सुरेश रैना ने साल 2020 महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने साल 2006 से 2018 तक खेल के अलग अलग प्रारूपों में भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 768 रन बनाए।
वहीं, 78 टी20 मुकाबलों में उन्होंने भारत के लिए 29.16 की औसत और 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए हैं, जबकि 226 वनडे मैचों में रैना ने 35.31 की एवरेज से 5615 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक – 5 अर्धशतक और वनडे क्रिकेट में 5 शतक एवं 36 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने नंबर-3 पोजीशन के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर