राजस्थान रॉयल्स से निकाले जाने के बाद इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 4 मैचों में लगाए 4 अर्धशतक

Rajasthan Royals: आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब इसके बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और एक खिलाड़ी को ट्रेड किया है. लेकिन अब टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है. इस बल्लेबाज ने अपनी फ्रेंचाइजी को करारा जवाब देते हुए बैक टू बैक फिफ्टी लगाए हैं.

Rajasthan Royals रॉयल्स ने किया रिलीज

Devdutt Padikkal

दरअसल, हम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) हैं। पडिक्कल को आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाड़ी आवेश खान (Avesh Khan) के साथ ट्रेड किया गया था। लेकिन टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार अर्धशतक लगाए. उन्होंने जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली और बिहार के खिलाफ अर्धशतक जमाये. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के लिए शतक जड़ा. वह अपनी चार पारियों में दो बार नॉट आउट रहे।

Devdutt Padikkal को लखनऊ ने किया ट्रेड

Devdutt Padikkal

पिछला सीजन देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के लिए खास नहीं रहा था. और शायद इसीलिए राजस्थान की टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. पडिक्कल ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए 11 मैचों में 26.10 की औसत और 130.50 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। पडिक्कल ने अब तक खेले गए आईपीएल के चार सीजन में 57 मैचों में 27.65 की औसत से 1521 रन बनाए हैं, जबकि एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ टीम ने उन्हें आवेश खान के साथ ट्रेड किया है. अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ये ट्रेड राजस्थान की टीम के लिए कितना महंगा साबित होता है.

यह भी पढ़ें: इन 15 खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज जायेंगे रोहित शर्मा, रिंकू-कोहली शामिल, राहुल-शमी को मौका नहीं

4 ओवर में 68 रन.. प्रसिद्ध कृष्णा बने टीम इंडिया की हार का कारण, अब चौथे टी20 में ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, ले चुका है 117 विकेट 

"