टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत वहीं से की है, जहां उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 छोड़ा था। उन्होंने लगभग सभी मैचों में जमकर रन बनाए हैं। इसका असर टीम के परिणाम पर साफ़ तौर पर नजर आ रहा है। मेजबान भारत ने टूर्नामेंट में खेले अब तक 6 मुकाबलों में लगातार 6 जीत हासिल की है और वे अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान हैं। अब उन्हें अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। मगर इसी बीच आशंका जताई जा रही है कि मुंबई के ऐतिहासिक वानखड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत (Team India) बनाम श्रीलंका मुकाबले को रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं।
रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ मैच
36 साल के रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र के दौरान अंगूठे पर चोट लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 87 रन की बेहद अहम पारी खेली और टीम (Team India) की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। ऐसे में रोहित श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच से ब्रेक ले सकता हैं।
रोहित के ब्रेक लेने से अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव अधिक बढ़ जाएगा। रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। वर्ल्ड कप 2023 की उन्होंने 0, 131, 86, 48, 46, और 87 रन की पारियां खेली हैं। इसके अलावा इस मैच में हार्दिक पांड्या भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वे गेंदबाजी के दौरान चौका रोकने की कोशिश के दौरान अपना पैर चोटिल करवा बैठे। पहले तो उन्हें केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर किया गया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भी वो फिट नहीं हो पाए। ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हार्दिक सेमीफाइनल से पहले स्क्वाड के साथ जुड़ सकते हैं। ऐसे में अब टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी और टीम की जीत में छोटा – बड़ा योगदान देना होगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न