After-Insult-Ruturaj-Gaikwad-Left-Csk-Left-Ipl-Midway-And-Reached-A-Special-Place

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 से चेन्नई सुपर किंग के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) अपनी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इसके बाद से महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया. ऋतुराज के बाहर होने के बाद एक अलग चर्चा चल रही है और जब से ऋतुराज गायकवाड का फुटबॉल खेलने वाला वीडियो सामने आया है, उसके बाद से ऐसा लग रहा है कि एक खास प्लान के तहत इस खिलाड़ी को बाहर किया गया है,

जबकि यह खिलाड़ी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है. हालांकि कई दफा देखा जा चुका है कि ऋतुराज के कप्तान होने के बाद भी धोनी टीम के लिए अहम फैसले लेते नजर आते हैं. शायद यह भी वजह हो सकती है कि अपमान के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम का साथ छोड़ दिया और पूरे सीजन के लिए बाहर रहने का फैसला लिया. हालांकि इस बारे में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं है.

अपमान के बाद Ruturaj Gaikwad ने छोड़ा सीएसके का साथ

Ruturaj Gaikwad

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग के नए कप्तान बने. हालांकि पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग गायकवाड की कप्तानी में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई बल्कि टीम के प्रदर्शन में और ज्यादा गिरावट आ चुका है. यही वजह मानी जा रही है कि गायकवाड़ ने अपने आप को टीम से दूर कर लिया है. आपको बता दे की चेन्नई सुपर किंग के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा.

टीम गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आ रही है. धोनी की कप्तानी से अच्छी उम्मीद थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराकर उन्हें न भुलने वाला जख्म दे दिया है. पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है और चार मैचो में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल को बीच में छोड़ पहुंचे एनसीए

Ruturaj Gaikwad

अपनी चोट के कारण ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2025 से तो पूरी तरह बाहर हो चुके हैं लेकिन आगे उनके लिए ऐसे मौके न बने, इस इस कारण वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट के लिए पहुंच सकते हैं, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी रखेगी ताकि वह थोड़ा समय देकर टीम में वापसी कर सके.

आपको बता दे कि ऋतुराज गायकवाड टीम इंडिया से भी काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में इस बार उनका लक्ष्य होगा कि अपनी चोट से ठीक होकर पहले टीम इंडिया में मौका हासिल करें और उसके बाद अगले सीजन शानदार तरीके से चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हुए टीम की जो खोई हुई रोशनी है वह उसे वापस लौटाएं क्योंकि अभी तक यह टीम किसी भी मैच में एक चैंपियन की तरह नहीं खेल पाई है.

Read Also: लखनऊ से मिली हार के बाद सामने आया शुभमन गिल का बड़ा बयान बोले,’ हां, हम खेल में……’