After Ipl 2025, Bcci Also Cancelled These 2 Series
After IPL 2025, BCCI also cancelled these 2 series

BCCI : भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव ने अब क्रिकेट जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। एलओसी के पास बिगड़ती स्थिति और पाकिस्तान समर्थित आतंकी गतिविधियों के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कदम उठाने का मन बना लिया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए बोर्ड ने दो अहम क्रिकेट सीरीज को रद्द करने की योजना बनाई है और जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी हो जाएगा।

इस देश का दौरा होगा रद्द

टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। खबरों की मानें तो बांग्लादेश सरकार ने मौजूदा हालात में पाकिस्तान के प्रति झुकाव दिखाया है, जिससे भारत में नाराजगी है। साथ ही बांग्लादेश के आंतरिक हालात भी अस्थिर बने हुए हैं। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) यह दौरा रद्द कर सकता है।

यह भी पढ़ें-भारत से पंगा लेकर फंसा पाकिस्तान, अब विश्व बैंक से लगाई ‘भीख’ देने की गुहार

एशिया कप रद्द, IPL 2025 को मिल सकता है नया स्लॉट

Bcci

सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होना है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI)  सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन रद्द कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में बीसीसीआई अब आईपीएल 2025 के लिए सितंबर की विंडो तलाश रहा है।

बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट के अंतिम चरण के बचे हुए मैचों के लिए दो सप्ताह का स्लॉट तैयार किया जा सकता है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल अधूरा नहीं छूटेगा। हालांकि पहले ऐसी भी खबरें थीं कि भारत एशिया कप 2025 से बाहर हो सकता है।

भारत के फैसले को लेकर अब विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स की भी नजरें बीसीसीआई (BCCI) पर टिकी हुई हैं। कई बोर्ड्स यह जानना चाहते हैं कि भारत एशिया कप और द्विपक्षीय सीरीज को लेकर क्या स्टैंड लेता है। अगर भारत पीछे हटता है तो टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर भी असर पड़ेगा।

BCCI का रुख : देश पहले, क्रिकेट बाद में

बीसीसीआई (BCCI) का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और देश की गरिमा सबसे ऊपर है। चाहे बांग्लादेश हो या पाकिस्तान, बीसीसीआई इस बार कोई भी समझौता नहीं करने के मूड में नहीं है। यह फैसला सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत की कूटनीतिक स्थिति का भी संकेत है।

बीसीसीआई (BCCI) अब सिर्फ खेल संगठन नहीं बल्कि राष्ट्रीय भावनाओं का प्रतिनिधि बनकर फैसले ले रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेटीय बहिष्कार अब सिर्फ खेल से जुड़ा नहीं रहा। यह भारत की रणनीतिक और नैतिक मजबूती को दर्शाता है।

बीते वर्षों में क्रिकेट को डिप्लोमेसी के एक जरिये की तरह देखा जाता था, लेकिन अब वह भरोसा टूटा है। पाकिस्तान की हरकतों ने बीसीसीआई (BCCI) को कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। अब मैदान में रन नहीं, कूटनीतिक संदेश दिखेंगे।

यह भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान की जंग के बीच रद्द हुआ IPL 2025, BCCI ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला