Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल मची हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब के बाद भी, टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम की कार्यशैली और कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठने लगे हैं।
खासतौर पर, भारतीय क्रिकेट के हेड कोच के पद पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की स्थिति अब मुश्किल में पड़ती दिख रही है। खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई अगले कोचिंग बदलाव पर विचार कर रही है, और इसके लिए एक नया नाम सामने आ रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बावजूद टेस्ट में हार
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-1 से मिली हार ने टीम इंडिया के आत्मविश्वास को झकझोर दिया था।
हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Cchampions Trophy 2025) की खिताबी जीत ने भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस को राहत जरूर दे थी, लेकिन फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने से झटका लगा है।
यह भी पढ़ें-पहलगाम हमले के बाद इन 2 मुस्लिम खिलाड़ियों पर आई मुसीबत, बढ़ाई जा सकती हैं सुरक्षा
Gautam Gambhir की कोचिंग पर उठे सवाल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन हालिया हार और टीम के खराब प्रदर्शन ने उनकी कोचिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उनके नेतृत्व में टीम को टेस्ट क्रिकेट में निरंतर असफलता मिली है, जिससे उनकी कुर्सी खतरे में आ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने पर विचार कर रही है। इस संदर्भ में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के विकल्प के तौर पर एक नया नाम सामने आया है, और यह बदलाव भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
आशीष नेहरा बनेंगे नए कोच!
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के विकल्प के तौर पर इस बदलाव की चर्चा में आशीष नेहरा का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस को शानदार प्रदर्शन के साथ आईपीएल 2022 का खिताब दिलाया था और टीम को 2023 में भी फाइनल में पहुँचाया।
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की कोचिंग में गुजरात टाइटंस (GT) की सफलता को देखते हुए अब उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त करने की मांग उठ रही है।
यह भी पढ़ें-30 साल बाद भी ‘रात’ की दहशत कायम, राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म से अब भी डरते हैं लोग