After-Ipl-Hardik-Pandya-Will-Also-Rock-Test-Cricket

Hardik Pandya: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। इस टूर्नामेंट के ठीक खत्म होने के बाद जून के महीने में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की करीब 7 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। आपको बता दें, हार्दिक इन दिनों आईपीएल के मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं, उनकी कप्तानी में एमआई जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अब ऐसे में आईपीएल के बाद पांड्या टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाएंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। खबरों की माने तो इस दौरे पर भारत की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों होगी। वही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस सीरीज में करीब 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते है। पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। उसके बाद से वह चोटों और अपनी वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरतों के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: बेकाबू हुआ 23 वर्षीय बल्लेबाज, विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने की खाई कसम, 52 की औसत से हर मैच में कूट रहा है रन

उपकप्तान की मिल सकती है जिम्मेदारी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

खबरों की माने तो इंग्लैंड दौरे में मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है। पांड्या इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन शानदार कमबैक किया है। और अब जबरदस्त लय में नजर आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। और वह टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

पहले भी अटकलें हुई थी तेज

Hardik Pandya
Hardik Pandya

इससे पहले भी सितंबर 2024, में पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर अटकलें तेज हुई थी। तब उन्होंने लाल गेंद से अभ्यास करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि, तब पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का शरीर शायद ही लंबे फॉर्मेट के खेल का भरा उठा पाए।

यह भी पढ़ें: भारत को इंग्लैंड में दिलाएंगे जीत, IPL के ये 4 सुपरस्टार टेस्ट में तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड