After Jay Shah, Now This Veteran Will Be The Next Bcci Secretary

BCCI Secretary: बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह अब आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं। उन्होंने बीते दिन 1 दिसंबर को अपना कार्यकाल संभाल लिया है। अब तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव (BCCI Secretary)  के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब उनकी जिम्मेदारी बदल गई है। वहीं अब सवाल ये उठ रहा है कि उनके बाद बीसीसीआई का सचिव कौन होगा? तो आइए जानते है उस दिग्गज के बारे में जो बन सकता है बीसीसीआई का नया सचिव।

ये दिग्गज होगा BCCI का अगला सचिव!

Bcci Secretary
Bcci Secretary

पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सचिव (BCCI Secretary)  का पद कौन संभालेगा इसको लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। हालांकि रेस में दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली सबसे आगे चल रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली क्रिकेट के अध्यक्ष रोहन जेटली को BCCI की कमान मिल सकती है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया।

रह चुके है बीसीसीआई के उपाध्यक्ष

Bcci Secretary
Bcci Secretary

फिलहाल रोहन दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष है। चार साल पहले रोहन क्रिकेट प्रशासन में आए थे। इसके बाद उन्हें DDCA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 14 साल तक अरुण जेटली इस पद पर रहे। रोहन के अध्यक्ष रहते हुए ही उनके पिता के नाम पर बने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एकदिवसीय विश्व कप के पांच मैच खेले गए। रोहन BCCI के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

अब जय शाह की बात करें तो भारत की ओर से ICC चेयरमैन बनने वाले वे तीसरे व्यक्ति हैं. 2014 से 2015 तक एन श्रीनिवासन और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर इस पद पर रहे। ICC अध्यक्ष पद पर भी दो भारतीय रहे हैं। जगमोहन डालमिया (1997 से 2000 तक) और शरद पवार (2010 से 2012 तक) अध्यक्ष रहे।

कब बीसीसीआई सचिव बने थे जय शाह ?

Bcci Secretary
Bcci Secretary

गौरतलब है कि जय शाह को 2019 में बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शाह के सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिले। वहीं जय शाह को सचिव के रूप में खूब पसंद भी किया गया।

23.75 करोड़ देने के बावजूद KKR ने वेंकटेश अय्यर को थमाया पर्चा, इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया कप्तान

"