Jay Shah : मौजूदा समय में मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है, इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लेकर बातचीत चल रही है, जो बहुत जल्द इस पद से इस्तीफा दे सकते है। दरअसल जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से आईसीसी (ICC) के चेयरमैन का कार्यभार संभालना है, ऐसे में उनके इस्तीफे के बाद नया सचिव कौन बनेगा इसको लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से बातचीत चल रही है।
Jay Shah जल्द देंगे इस्तीफा
बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन के रूप में कार्यभार ग्रहण करना है। ऐसे में अब वह बहुत जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। ऐसा माना जा रहा है की मौजूदा समय में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के तुरंत बाद ही वह बीसीसीआई का सचिव पद छोड़ सकते है।
ये दिग्गज बन सकते है नया सचिव
जैसा की हमने आपको बताया की बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) अब बहुत जल्द ही इस्तीफा दे सकते है, ऐसे में प्रशंसकों के मध्य इस बात को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा चल रही है की बीसीसीआई का अगला सचिव कौन हो सकता है इसको लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा चल रही है। इस दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह मानना है की बीजेपी नेता और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) अगले सचिव बन सकते है।
शानदार रहा जय शाह का कार्यकाल
अब जय शाह (Jay Shah) का बीसीसीआई सचिव के रूप में कार्यकाल पूरा होने वाला है, आपको बता दें अक्टूबर 2019 में वह पहली बार सचिव बने थे। उसके बाद उन्हे 2022 में दोबारा से सचिव के रूप में चुन लिया गया था।
इनका कार्यकाल भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत शानदार रहा, इनके कार्यकाल के दौरान ही पुरुष और महिला टीम को एक समान मैच फीस देने का निर्णय लिया गया था। वहीं इन्ही के कार्यकाल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया था।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत शख्त ने 250 ग्राम आलू चोरी होने पर बुलाई पुलिस, पूछताछ में दिए मज़ेदार जवाब, वायरल हुआ VIDEO