Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस अहम मैच में गुजरात को 38 रन से शानदार जीत मिली। वहीं, इस हार के साथ ही हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूट चूका है। उनके अगले चरण में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी रणनीतियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किये।
Shubman Gill ने किया खुलासा

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम के टॉप 3 बल्लेबाज इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं। खुद कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। मगर अब शुभमन (Shubman Gill) ने बताया है कि वे अपने बल्लेबाजों के लिए कोई खास प्लान नहीं बनाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्होंने कहा,
“हमने बल्लेबाजी को लेकर कोई खास योजना नहीं बनाई थी, विचार था कि हम जैसे खेल रहे हैं, वैसे ही जारी रखें। काली मिट्टी की पिच पर छक्के मारना आसान नहीं है। लेकिन जिस तरह हमारा टॉप ऑर्डर खेलता है, हम जानते हैं कि स्कोरबोर्ड को कैसे चलाए रखना है। हमने कभी यह बात नहीं की कि टॉप-थ्री में से कोई एक अंत तक हमेशा रहे। हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए उत्सुक हैं।”
गेंदबाजी की हुई तारीफ
कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “एक टीम के रूप में, इस सीजन हमारी फील्डिंग औसत से नीचे रही, लेकिन आज यह शानदार थी। हर कोई योगदान दे रहा है – प्रसिद्ध, इशांत, यहाँ तक कि कोएट्ज़ी – इससे स्कोर डिफेंड करना आसान हो जाता है।”
इसके अलावा अंपायर के साथ हुई गहमा गहमी को लेकर शुभमन (Shubman Gill) ने कहा कि मैच के दौरान जज्बात उमड़ कर आते हैं और जब आप मैदान पर 110% देते हैं, तो कभी-कभी जज्बात दिख ही जाते हैं।
Read Also: धोनी ही नहीं, ये 3 दिग्गज भी IPL 2025 के बाद लेंगे संन्यास! फैंस को एक साथ करेंगे दुखी