After Kuldeep Yadav, Another Dangerous Player Of Delhi Capitals Got Injured
After Kuldeep Yadav, another dangerous player of Delhi Capitals got injured

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संकरण (IPL 2024) में अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में मैदान पर उतरी थी। माना जा रहा था कि पिछले साल की तुलना में दिल्ली का प्रदर्शन इस बार बेहतर होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नीली जर्सी वाली टीम को इस सीजन अब तक खेले 4 मैचों में से केवल 1 में जीत मिली है।

दिल्ली (Delhi Capitals) के इस ख़राब प्रदर्शन के बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। पहले से टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव के अलावा टीम का एक और धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Delhi Capitals का यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को रविवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में अपना अगला मुकाबला खेलना है। मगर डीसी के निदेशक सौरव गांगुली ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके स्टार ऑल राउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) मुंबई के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं।

हालांकि, गांगुली ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मार्श को किस प्रकार की चोट लगी है या उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। मगर अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिल्ली एतिहात के तौर पर मिचेल को कम से कम एक मैच से ब्रेक देगी।

यह भी पढ़ें : “आज मैं जो भी हूं..” प्लेयर ऑफ द मैच बने अभिषेक शर्मा ने कही दिल छू लेने वाली बात, इन 3 दिग्गजों को दिया तूफानी पारी का श्रेय

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Mitchell Marsh

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

गौरतलब है कि मिचेल मार्श आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 4 मैचों में केवल 61 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने केवल 1 विकेट झटका है। हालांकि, मिचेल की क्षमता से सभी वाकिफ हैं। वे अकेले के दम पर किसी भी टीम को धुल चटाने का दम रखते हैं। शायद यही वजह है कि लगातार फ्लॉप होने के बावजूद दिल्ली ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरक़रार रखा है।

हालांकि, अब उनके चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिल सकता है। दिल्ली ने उन्हें लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया था।

कुलदीप यादव भी हैं चोटिल

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं और वे पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निकट भविष्य में ठीक होना भी संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में दिल्ली को कुलदीप यादव और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के रूप में अपने दो बड़े खिलाड़ियों के बिना मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : “उसको हर हाल में खिलाओ”, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में खिलाने की उठाई मांग, चौंकाने वाला है नाम