After-Losing-17-Kgs-Sarfaraz-Khan-Has-Been-Rewarded-With-A-Spectacular-Entry-Into-This-Tournament

Sarfaraz Khan : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को भारत और इंग्लैंड की बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने चयनित नहीं किया था। अब धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं, इन्हे एक टूर्नामेंट के लिए घरेलू टीम में चयनित किया गया है, इस दौरान उनकी कप्तानी 18 साल के युवा क्रिकेटर करते हुए नजर आएंगे। वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान भी इस टूर्नामेंट में अपने भाई के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है।

सरफराज खान का हुआ इस टीम में चयन

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अब बूची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे, इस टूर्नामेंट में उन्हे मुंबई टीम के स्क्वाड में जगह दी गई है। इस टूर्नामेंट में मुंबई की अगुवाई 18 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे करते हुए नजर आएंगे।

इन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए कुछ कमाल की पारियाँ खेली। वहीं हाल ही में इंग्लैंड में इंडिया अन्डर-19 टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। प्रशंसकों का यह मानना है की इस टूर्नामेंट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए अच्छा मौका होगा, जहां वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।

फिटनेस पर किया काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के दिनइन में टीम इंडिया (Team India) युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है। उन्होंने कुछ महीनों में ही 17 किलो वजन कम किया है, धाकड़ खिलाड़ी अगर बूची बाबू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू शृंखला में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल हो सकते है। अंतिम बार इन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

यह स्टार खिलाड़ी भी खेलेंगे टूर्नामेंट

युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अतिरिक्त भी कई स्टार खिलाड़ी बूची बाबू टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे, जिसको लेकर खूब चर्चा की जा रही है। इस टूर्नामेंट में सरफराज खान के भाई मुशीर खान भी शिरकत करेंगे, वहीं तमिलनाडु की टीम की अगुवाई साई किशोर करेंगे। वहीं टीम में विजय शंकर, शाहरुख खान, बाबा इंद्रजीत और आंद्रे श्रीनाथ जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलेंगे। आइए देखते है मुंबई के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

मुंबई की घोषित स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), सुवेद पार्कर (उपकप्तान),सरफराज खान, मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना,  प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, आकाश पारकर, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर),आकाश आनंद (विकेटकीपर), यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह,श्रेयस गुरव, रॉयस्टन डायस, इरफान उमैर और सिल्वेस्टर डिसूजा

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...