After Losing The Odi Series To Sri Lanka, Team India Captain Rohit Sharma Said A Big Thing

Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली थी। इस दौरान श्रीलंका की टीम ने अपने घर में खेले गए सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से मात देकर 27 सालों के बाद पहली बार द्विपक्षीय वनडे शृंखला में भारत को मात दी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते टीम इंडिया यह शृंखला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। टीम के हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी बात कही जिसकी चर्चा बड़ी तेजी से की जा रही है।

Rohit Sharma ने कही ये बड़ी बात

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। इस शृंखला में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा, सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी बल्लेबाजों के परफ़ॉर्मेंस को लेकर बड़ी बात कही है।

भारतीय कप्तान के अनुसार इस हार को आसानी से हजम नहीं किया जा सकता है, वह देखेंगे की कहां गलती हुई। वहीं उन्होंने यह भी कहा है की सभी आते है अपने हिसाब से बल्लेबाजी करते है लेकिन यह देखा जाएगा कौन कैसे आता है और क्या कर रहा है। प्रशंसकों के बीच रोहित शर्मा के इस बयान की चर्चा खूब हो रही है।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका सीरीज खत्म होते ही बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया का ऐलान, शिवम-सिराज-पंत का कटा पत्ता

रोहित शर्मा ने किया था कमाल का प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा, लेकिन टीम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है।

उन्होंने पहले और दुसरे वनडे मैच में जबरदस्त अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि तीसरे मैच में भी अच्छी पारी खेली। इस शृंखला के पहले मैच मैच में उन्होंने 58 रन तथा दुसरे मैच में 64 रन, वहीं तीसरे मैच में 35 रनों की पारी खेली। इनके अतिरिक्त कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें : भारत को रौंदने के बाद श्रीलंका ने की WTC सीरीज के लिए टीम की घोषणा, रोहित-कोहली की टक्कर के खिलाड़ियों को दी एंट्री

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...