After-Losing-To-Delhi-Capitals-Captain-Shreyas-Iyer-Got-Angry-And-Vented-His-Anger-On-The-Bowlers

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। जहां उन्हें दिल्ली के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद पंजाब के लिए प्वाइंट टेबल में टॉप 2 स्थान पर पहुंचने की राह कठिन हो गई है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे, जिसको डीसी ने आसानी से प्राप्त कर लिया। इस करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हार के बार क्या बोले अय्यर…..

हार के बाद क्या बोले Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,’इस विकेट पर 207 रन का स्कोर शानदार था क्योंकि गेंद ऊपर-नीचे रह रही थी और गेंद थोड़ी फंसकर भी बल्ले पर आ रही थी। हम गेंद के साथ पर्याप्त अनुशासित नहीं थे। हमने स्टंप पर हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन विकेट लेने की कोशिश में बाउंसर का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा कर दिया।

इस टूर्नामेंट में हर टीम समान रूप से संतुलित है, आपको सकारात्मक और शांत रहना होगा। हम मजबूत योजनाओं के साथ वापस आएंगे। आगे अपनी चोट पर बात करते हुए श्रेयस ने बताया कि, उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है बस उंगली में थोड़ी समस्या है जो कि अगले मैच (मुंबई इंडियंस के विरुद्ध) से पहले सब कुछ ठीक हो जाएगा।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से दी पटखनी, 21 वर्षीय बल्लेबाज के सामने बेबस हुए पंजाब के धुंरंधर

पंजाब के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भले ही शानदार नहीं रही, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजी में कप्तान अय्यर (Shreyas Iyer) (53) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 44) ने पारी का अंत किया तो लग रहा था कि पंजाब इस मैच को आसानी से जीत लेगी। मगर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी से यह मुकाबला गंवा दिया।

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 35 रन दिए थे, लेकिन उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रहा था, इसके अलावा उनके कई गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए है, जिसके चलते पंजाब को इस अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, अजीत अगरकर ने किया कंफर्म!