Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जहां ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी को आरसीबी के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है।
इस मैच में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार शतकीय पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि आरसीबी के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया और 228 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान पंत की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते है उन्होंने क्या कहा….
Rishabh Pant ने बताई हार की वजह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से हारने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,’आखिरकार आपको 40 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलनी ही पड़ती है। बीस ओवर आपको नहीं बचा सकते। मैं हर मैच में अच्छा महसूस कर रहा था। लेकिन कभी-कभी यह सफल नहीं होता। जब भी आपको शुरुआत मिले, तो इसे जितना संभव हो उतना बड़ा बनाने की कोशिश करें।’
पंत ने आगे कहा कि,
‘मैं फील्डिंग करने की कोशिश कर रहा था – वे किस तरह से गेंदबाजी करने वाले थे। बस लाइन के अंदर खेलते हुए। पूरी पारी के दौरान उसी तीव्रता के साथ खेलते रहा। ऐसे कई क्षेत्र होंगे जहां हम बात करेंगे। लेकिन सीजन बस खत्म होने वाला है। बस कुछ दिनों के लिए आराम करना चाहता हूं। जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी इकाई आगे आई है, कुछ विशेष गेंदबाजी प्रदर्शन भी हुए हैं। हमें मौके मिल रहे हैं, लेकिन हम उन्हें बरकरार नहीं रख पाए हैं। इससे हम मैच हार रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: धमाकेदार जीत के साथ आरसीबी ने टॉप-2 में जगह की पक्की, लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से दी मात
Rishabh Pant ने खेली शतकीय पारी
लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 25 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के का विकेट खो दिया।
उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मोर्चा संभालते हुए शानदार शतक जड़ा और टीम के स्कोरबोर्ड को 227 तक पहुंचा दिया। वह 61 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद वापसी लौटे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए छोड़ी LSG की टीम