After Model'S Suicide, Police Sent Summons To Indian Player Who Was Part Of Sunrisers Hyderabad Team For Questioning.

Sunrisers Hyderabad : 20 फरवरी को सूरत के वेसु रोड स्थित हैप्पी एलिगेन्स की निवासी 28 वर्षीय तनिया सिंह ने आत्महत्या कर लिया, तनिया सिंह पेशे से एक मॉडल है। मॉडल तनिया सिंह (Tania Singh)  के आत्महत्या करने के पीछे की वजह से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है। अचानक तनिया सिंह की हुई मौत के कारण उनका पूरा परिवर दुखी है। जांच में यह पाया गया है की मॉडल ने आत्महत्या करने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से खेलने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी को फोन किया था,जिसके बाद पुलिस अब भारतीय क्रिकेटर से इस संदर्भ में पूछताछ के लिए बुला सकती है।

विवादों में फंसा Sunrisers Hyderabad का यह खिलाड़ी

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

दुनियाँ की सबसे प्रमुख टी20 लीग कहे जाने वाले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के लिए खेलेने वाले भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा विवादों में फँसते हुए नजर आ रहे है। सूरत की रहने वाली 28 वर्षीय मॉडल तनिया सिंह (Tania Singh) ने 20 फरवरी को आत्महत्या किया था और इस घटना को अंजाम देने से पहले भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मैसेज किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। जबकि मॉडल की कॉल हिस्ट्री चेक करने पर पाया गया की उन्होंने अंतिम बार अभिषेक शर्मा के नंबर पर ही फोन किया था। इस मामले में क्रिकेटर से पुलिस पूछताछ भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग 11, रजत पटीदार, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IPL 2022 में बने थे SRH टीम का हिस्सा

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेलने वाले भारत के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मॉडल तनिया सिंह (Tania Singh) के आत्महत्या केस में पूछताछ के लिए पुलिस ने सामन भेजा है। भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े थे। उन्होंने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए 426 रन बनाए थे। वही आईपीएल 2023 के दौरान उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा था,उन्होंने इस विगत सत्र में 11 मैचों में 226 रन बनाए थे। वहीं सिययड मुश्ताक आली ट्रॉफी 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के साथ खिलवाड़ कर रही है दिल्ली कैपिटल्स, इस गलती से हमेशा के लिए हो जाएगा करियर बर्बाद

"