Posted inक्रिकेट

5 अनसोल्ड खिलाड़ी जो IPL 2024 में मोहम्मद शमी की कमी को करेंगे पूरा, गुजरात के लिए बनेंगे हथियार 

After-Mohammed-Shamis-Exit-From-Ipl-2024-Gujarat-Team-Will-Now-Bet-On-These-Five-Players

2. जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. लेकिन अब गुजरात टाइटंस की नजर उन पर पड़ सकती है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टीम से बाहर होने के बाद हेजलवुड एक अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. उन्होंने हाल के कुछ मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.