Posted inक्रिकेट

5 अनसोल्ड खिलाड़ी जो IPL 2024 में मोहम्मद शमी की कमी को करेंगे पूरा, गुजरात के लिए बनेंगे हथियार 

After-Mohammed-Shamis-Exit-From-Ipl-2024-Gujarat-Team-Will-Now-Bet-On-These-Five-Players

4. माइकल ब्रेसवेल

Michael Bracewell

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. पिछले साल वह सिर्फ पांच मैच ही खेल पाए थे और फिर चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब गुजरात टाइटंस उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह अपनी टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है. हालांकि वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।