Team India: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त काफी अच्छे दौर से गुजर रही है। टीम में कई युवाओं को मौका दिया जा रहा है जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य होंगे. लेकिन दूसरी तरफ कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा है लेकिन अब अगर मौका नहीं मिला तो यह खिलाड़ी दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला कर सकता है.
Team India का खिलाड़ी इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट
ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी हैं जो दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। लंबे समय तक टीम के लिए खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को अब टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में अब वह दूसरे देश से खेलने का फैसला कर सकते हैं. आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले भी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सेमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड आकर क्रिकेट खेलने की बात कही थी. आयरलैंड में बहुत कम क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिसके कारण वहां टीम में जल्दी मौका मिल जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अगर हनुमा को टीम में मौका नहीं मिला तो वह बाहर जाकर खेलना चाहेंगे या नहीं।
Hanuma Vihari का क्रिकेट करियर
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) घरेलू क्रिकेट में आंध्रा टीम के लिए खेलते हैं। साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनका सर्वाधिक रन 111 है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 121 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.68 की औसत से 9168 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले गुजरात की फ्रेंचाइजी ने बदला टीम का हेड कोच, आशीष नेहरा नहीं, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
नंबर 3 पर शुभमन गिल को रिप्लेस करेगा विराट कोहली का दोस्त, एमएस धोनी का कहलाता है बहुत बड़ा दुश्मन