Rohit Virat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होने के साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यांस की घोषणा कर दी। फैंस अभी अश्विन के इस ऐलान को ही हजम नहीं कर पाए थे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit – Virat) के करियर से जुडी एक बड़ी खबर ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
Rohit – Virat लेंगे सन्यांस
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की अंतिम द्विपक्षीय श्रृंखला है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के टीम इंडिया को इस सीरीज के शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे, जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर भारत को इस श्रृंखला में हार मिलती है, तो टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit – Virat) का भी नाम शामिल है।
इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit – Virat) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक खामोश है। विराट ने पर्थ में शतक जरूर जड़ा था, लेकिन उनके बल्ले से कोई प्रभावशाली पारी निकले काफी समय हो गया है। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो 3 जनवरी 2025 से खेला जाने वाला बीजीटी का अंतिम मुकाबला रोहित और विराट के टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला साबित हो सकता है।
ऐसा रहा है करियर
37 साल के रोहित शर्मा ने अब तक खेले 66 टेस्ट मैचों में 41.24 की औसत से 4289 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली ने 121 मुकाबलों में 47.49 की एवरेज से 9166 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी जड़े हैं। इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि दोनों दिग्गजों के सन्यांस लेने के बाद टीम इंडिया को काफी समय तक उनकी कमी खलेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट