Team India: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है. उनके साथ-साथ सभी सपोर्टिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा दिया गया है. अब द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. द्रविड़ अब टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेंगे. लेकिन उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा, इसलिए टीम को एक बार फिर नए कोच की जरूरत होगी. आज हम आपके लिए तीन ऐसे नाम लेकर आए हैं जो द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं।
1. वीवीएस लक्ष्मण
इस रेस में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) सबसे आगे माने जा रहे हैं. वर्तमान में लक्ष्मण एनसीसी के डायरेक्टर का कार्यभार संभाल रहे हैं। एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था. लक्ष्मण उस टीम के हेड कोच थे. टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एनसीसी के डायरेक्टर थे। इसके बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें कोच बनाया गया. अब ऐसी ही स्थिति लक्ष्मण के साथ भी है. हालांकि, विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लक्ष्मण टीम के हेड कोच बने रहे. ऐसे में कहा जा सकता है कि द्रविड़ के जाने के बाद लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है.