Ab De Villiers : आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने फाफ डू प्लेसिस की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को 4 विकेट से हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया है। एक बार फिर से आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इस दौरान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए। वहीं टीम के बाहर होने के बाद एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) बहुत दुखी दिखाई दे रहे थे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
RCB की हार से दुखी हुए AB De Villiers

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कॉमेंट्री कर रहे है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मैच में भी वह कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे थे,इस दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन से वह बेहद नाराज दिखाई दिए। जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवल ने छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी,उसके बाद एबी डिविलियर्स पूरी तरह से दुखी हो गए। उनके दुखी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
AB De Villiers heart broken reactions during RCB’s match today 💔💔
Congratulations RCB WARRA TROPHY FOR RCB Dear RCB Fans #RCBvsRR pic.twitter.com/NcPHJrDULe
— Vakugu (@vakugu) May 23, 2024
फिर से टूटा खिताब जीतने का सपना

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम का मौजूदा संस्करण में सफर समाप्त हो चुका है। टीम को मिली हार के बाद फैंस बहुत दुखी दिखाई दे रहे है,इस सीजन के शुरुआत में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
आरसीबी की टीम को शुरुआती 8 मुकाबलों में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा,हालांकि उसके बाद टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने मे कामयाब रही लेकिन एलिमिनेटर में मिली हार से टीम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) भी बेहद दुखी दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें : “तुमसे अच्छी तो लड़किया है”, IPL 2024 से बाहर हुई RCB, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, हो गई मीम्स की बरसात
3 बार खेल चुकी है फाइनल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम आईपीएल के 17 संस्करणों में एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। टीम ने 3 बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन कभी भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
उसके बाद 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ फाइनल में हर का सामना करना पड़ा और फिर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खिताबी मुकाबले में बेंगलुरू को शिकस्त दी थी। आईपीएल 2011 और 2016 में दिग्गज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) बेंगलुरू टीम का हिस्सा थे।