After-Reaching-Qualifier-1-Jitesh-Sharma-Said-Something-Heart-Touching
after-reaching-qualifier-1-jitesh-sharma-said-something-heart-touching

Jitesh Sharma: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन का आखिरी लीग मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जिसे जितेश शर्मा की अगुवाई वाली आरसीबी ने 6 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में जगह पक्की कर ली है। जिसके बाद टीम के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी दिल की बात कही है। तो आइए जानते है लखनऊ को रौंदने के बाद क्या बोले जितेश शर्मा…..

Jitesh Sharma ने कही दिल छूने वाली बात

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर-1 में जगह बनाने के बार आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) खुश नजर आए है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि,’मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है।

मैं बस मोमेंट में रहने का प्रयास कर था, सांस लेने का प्रयास कर रहा था। मैं शब्दों में अपनी फ़ीलिंग को बयां नहीं कर पाया। मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को डीप तक ले जाने का प्रयास किया और मैं सफल रहा।’

यह भी पढ़ें: धमाकेदार जीत के साथ आरसीबी ने टॉप-2 में जगह की पक्की, लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से दी मात

इन खिलाड़ियों की तारीफ

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि, मैं जब भी इन तीनों खिलाड़ियों को देखता हूं तो मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने कहा कि,’आज मेरे ऊपर काफ़ी दबाव था लेकिन मैं इस दबाव का मज़ा ले रहा है। मैं जब विराट भाई, क्रुणाल भाई और भुवनेश्वर भाई को देखता हूं, तो काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। मैं इस मोमेंट को इन्जॉय करने का प्रयास करूंगा। साथ ही चाहूंगा कि रिकवरी काफ़ी अच्छी है।’

इस शख्स को दिया जीत का श्रेय

आपको बता दें, जितेश (Jitesh Sharma) ने इस जीत का श्रेय आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक को दिया है। उन्होंने कहा कि,’मेरे गुरू दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को डीप लेकर जाऊंगा तो मेरे में वह कौशल है कि मैं अपनी टीम को जीत तक लेकर जा सकता हूं। हमारी टीम में कई कई मैच विनर है। हमारी टीम हमेशा विश्वास से भरी रहती है। इसी कारण से हम कभी भी हिम्मत नहीं हारते।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में दिखा कुदरत का कहर, अम्पायर समेत कई खिलाड़ियों पर गिरी बिजली, खौफनाक VIDEO देख उड़े सभी के होश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...