Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। उनकी कप्तानी में ही KKR ने अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले थे। अब इन सब के बीच शाहरुख खान की टीम ने अय्यर की घर वापसी करा ली है।
KKR में फिर शामिल हुए Shreyas Iyer
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 से पहले मॉक नीलामी में स्टार बल्लेबाज और टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) को 4.4 करोड़ रुपये में फिर से साइन किया है।आपको बता दे, कि अय्यर ने केकेआर को ट्रॉफी जिताने के बाद उनका साथ छोड़ दिया है और वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन आयोजित किया था और इस ऑक्शन के दौरान उन्हें दोबारा अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
केकेआर ने उन्हें 4.4 करोड रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि असल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर 15 करोड़ से भी ज्यादा महंगे बिक सकते हैं।
Shreyas Iyer पर लगेंगे बड़े दाव
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक स्टार बल्लेबाज होने के साथ ही साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं और उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते सीजन शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी भी जीती थी। ऐसे में आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान कई टीमें उन पर भारी बोली लगाते दिखाई दे सकती हैं। खबरों की माने तो अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ में आरसीबी, और दिल्ली कैपिटल है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टीम के लिए अच्छे कप्तान की जरूरत है। ऐसे में टीम श्रेयस पर बड़ा दांव लगा सकती है। ऐसे में उनकी कीमत बड़े ही आसानी से 15 करोड़ से तो ऊपर की मानी जा रही है।
कब और कहां होगा ऑक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 का ऑक्शन इसी महीने होने जा रहा है। आईपीएल 2025 ऑक्शन 24-25 नवंबर को होने वाला है। इस बार का यह ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर कौन सी टीम सबसे महंगी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाएगी।