BCCI: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों खिलाड़ियों के ग्रेड को लेकर चर्चा हो रही थी, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बारे में ताजा जानकारी दी है. रोहित और कोहली लंबे समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और हाल ही में जारी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें ए प्लस कैटेगरी में रखा गया था।
रोहित-कोहली के रिटायरमेंट का फैसला

बता दें की रोहित शर्मा और विराट ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले एक हफ्ते के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। ये दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने पर उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड कम नहीं होगा। बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से यह जानकारी दी है।
Also Read...कटोरा लेकर भीख मांग रही है पाक इंडस्ट्री, भारतीयों से कहा – प्लीज हमारे सीरियल्स देख लो…
BCCI के सचिव ने स्पष्ट किया अपना रुख
सैकिया ने कहा, भले ही रोहित और कोहली ने टी-20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर दी हो, लेकिन वे अब भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं, इसलिए उन दोनों को केंद्रीय अनुबंध के ग्रेड ए प्लस की सुविधा मिलती रहेगी।
“पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2024-2025 के लिए खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध की सूची जारी की थी। इस सूची में कुल 34 खिलाड़ी हैं। चार खिलाड़ियों को ए+ ग्रेड में रखा गया, जिसमें रोहित और कोहली शामिल हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध की ए+ श्रेणी में बरकरार रखा गया है”
ग्रेड ए+ में शामिल खिलाड़ियों को मिलेंगे 7 करोड़
A+ ग्रेड की श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये मिलते है, ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।
Also Read...इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, स्क्वाड में RCB के 5 सुपरस्टार्स को मिली जगह