After Rishabh Pant Is Out, New Wicketkeeper Enters, Will Be The Troubleshooter For India

Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है जहां 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है. हालांकि इससे पहले देखा जाए तो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, उसके बाद उनकी चोट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है.

चोट के तुरंत बाद उन्हें पैड पहन कर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. हालाकिं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि टीम में पहले से ही उनके पसंद का एक स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी मौजूद है जो पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग 11 में रिप्लेस करेगा.

टीम से बाहर रहेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भी ऋषभ पंत ने एक भी वनडे नहीं खेला. तीसरे और अंतिम मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बताते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का मौका मिलना तय है.

उन्होंने कहा कि हम दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ टीम में नहीं खेल सकते हैं. गौतम गंभीर के इस स्पष्ट बयान के बाद अब केएल राहुल ने विकेट कीपिंग के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका के लिए भी तैयारी करनी शुरू कर दी है और वह क्रिज पर बड़े-बड़े शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. यानी कि यह स्पष्ट है कि प्लेइंग 11 में अभी जगह पाने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंतजार करना पड़ सकता है.

ऐसा है टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप

Rishabh Pant

रविवार को प्रेक्टिस करने के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने में चोट लग गई. इसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए. मौजूदा समय में अगर टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप पर बात करें तो रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे.

वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नंबर तीन और चार की भूमिका निभाएंगे केएल केएल राहुल को पांचवे या छठी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह अंतिम ओवर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और टीम के लिए तेजी से रन बनाएं और यही काम वह प्रैक्टिस के दौरान करते नजर आए.

Read Also: पाकिस्तान जाकर आतंक के साये में क्रिकेट खेल रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, लड़ाकू विमानों को देख पूरी टीम की उड़ी हवाईयां