Team India: भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत अब नजदीक है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके है। जिसके बाद वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। ये दोनों दिग्गज लंबे समय से टीम इंडिया की रीढ़ रहे हैं, लेकिन उम्र को देखते हुए जल्द ही वे 50 ओवर के क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को नए मैच विनर्स की जरूरत होगी और ये जिम्मेदारी दो युवा सितारों के कंधों में आ सकती है।तो आइए जानते है कौन है वो 2 खिलाड़ी जो वनडे में लेंगे रोहित- कोहली की जगह….
इन दो खिलाड़ियों का चमकेगा भाग्य

दअरसल हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा है। हेड कोच गौतम गंभीर की नजरें इन दो युवाओं पर टिकी हैं, और माना जा रहा है कि रोहित-कोहली के वनडे संन्यास के बाद गंभीर इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे टीम में स्थायी रूप से मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनते ही बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में खेलने का मौका
अगला भरोसेमंद ओपनर हो सकता है यह युवा खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है। वह बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ हैं जो पावरप्ले में गेंदबाज़ों पर हावी होने की क्षमता रखते हैं। तकनीक, टेम्परामेंट और टैलेंट तीनों में वो फिट बैठते हैं।
गंभीर को उनका मैच की शुरुआत में दबदबा बनाना बेहद पसंद है। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद वनडे में भी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते है।
ऑलराउंडर पैकेज है यह खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में जिस तरफ का तूफानी प्रदर्शन दिखाया है, उससे उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन कर सभी को खासा प्रभावित किया है। अभिषेक बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर होने के साथ-साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज़ भी हैं। वनडे क्रिकेट में ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत हमेशा रहती है, और गंभीर उन्हें बतौर बैकअप या सीधे प्लेइंग XI का हिस्सा बना सकते हैं।
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वह अनुभव के साथ-साथ युवाओं को भी मौका देने के पक्षधर हैं। ऐसे में कोहली-रोहित के वनडे से संन्यास लेने के बाद यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम की नई धड़कन बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की पहली पसंद है ये खिलाड़ी, लेकिन तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन है जीरो