After Rohit Sharma And Virat Kohli, Now Ravindra Jadeja Has Retired From T20 International

Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए खिताब जीतने में सफल हुई। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों के अंतर से हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की है। विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया, अब टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सन्यास का ऐलान कर दिया है।

Ravindra Jadeja ने भी किया सन्यास का ऐलान

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान तथा ग्रेट बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय को गुड बाय कहकर अपने प्रशंसकों को थोड़ा दुखी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है,जिन्होंने रोहित शर्मा एवं विराट कोहली के सन्यास के ठीक बाद अब अपने सन्यास का ऐलान कर सबको चकित कर दिया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया ऐलान 

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास लेने का कठोर फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सन्यास का ऐलान कर सबको चकित कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह कहा है की वह अभी वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इस फैसले से फैंस थोड़े जरूर दुखी है की इन्हे रविंद्र जडेजा का जादू टी20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं दिखेगा।

यह भी पढें: विराट-रोहित के टी-20 से रिटायरमेंट से दुखी हुए कार्तिक आर्यन, बोले – दो हीरे खो रहे हैं…

कुछ इस प्रकार रहा टी20 करियर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया हैं। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने 74 टी20ई में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए 41 पारियों में 515 रन बनाएं,जबकि 71 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 7.13 की गेंदबाजी औसत से 54 विकेट चटकाने में सफल रहे। 15 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढें:राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम ने दी विदाई, विराट-रोहित ने कंधे पर उठाया, दिल छूने वाली तस्वीरें हुई वायरल

"