Team India : टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भारत ने अपने नाम कर ली है। 29 जून को बारबाडोस में खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया है। इस खुशी के मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से सन्यास लेकर शानदार करियर का अंत किया है। हालांकि इन सबके बीच एक और भारतीय खिलाड़ी को लेकर चर्चा खूब है की रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी भी जल्द ही टी20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकता है।
Team India का यह दिग्गज खिलाड़ी भी ले सकता है सन्यास

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायरमेंट ले लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के सन्यास के बाद टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बहुत तेजी से फैंस के बीच यह अटकलें लगाई जानें लगी है की वह भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते है। हम जिसके बारे में बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि टीम के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है,जिनके टी20 अंतरराष्ट्रीय से सन्यास लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढें : चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने किया ‘फैमिली’ को वीडियो कॉल, आड़े – टेड़े मुंह बनाते हुए आए नजर, सामने आया मजेदार वीडियो
बेहतरीन रहा है टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के जीत के बाद से ही भारतीय फैंस के बीच जश्न का माहौल है, टीम के दूसरी बार टी20 में विश्व विजेता बनने से बेहद खुश है। इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास ने थोड़ा दुखी जरूर किया है,वहीं टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी जल्द ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यास ले सकते है ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।
अगर हम रविंद्र जडेजा के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो भारतीय खिलाड़ी के आंकड़े अच्छे रहे है। इन्होंने 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 41 पारियों में 515 रन बनाएं है। वहीं 71 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 54 विकेट हासिल करने में सफल रहे है,15 रन देकर 3 विकेट हासिल करना रविंद्र जडेजा का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।