Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही सभी को हैरान करते हुए टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी थी। इतना ही नहीं कथित रूप से हिटमैन (Rohit Sharma) अब वनडे और टेस्ट प्रारूप को भी जल्द ही अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान की तलाश शुरू कर दी है।
यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान
दरअसल, इस समय टीम इंडिया के अगले कप्तान के एक नहीं बल्कि दो दावेदार हैं। दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में अच्छा खेल दिखा रहे हैं और माना जा रहा है कि इनमें से ही किसी एक को निकट भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। हम बात कर रहे हैं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल की। ये दोनों ही खिलाड़ी अगले कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
दोनों को है कप्तानी का अनुभव
ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों को कप्तानी का पर्याप्त अनुभव है। ऋषभ पिछले 3 वर्षों से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 में वे चोटिल होने के चलते हिस्सा नहीं ले पाए। शेष दो सीजन में उन्होंने डीसी की अगुवाई की।
वहीं, शुभमन गिल को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया और वे अगले साल भी कप्तानी करते हुए नजाए आएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ज़िम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी भारत की अगुवाई की थी। इस श्रृंखला को टीम इंडिया ने 4 – 1 से अपने नाम किया था।
शानदार फॉर्म में हैं खिलाड़ी
कप्तानी के अलावा ऋषभ पंत और शुभमन गिल बतौर खिलाड़ी भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं। ऋषभ ने 39 टेस्ट मैचों में 43.35 की एवरेज से 2731 रन बनाए हैं। इस दौरान दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। वहीं, शुभमन ने 29 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 36.73 की औसत से 1800 रन बनाए लिए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 प्रारूप में भी काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित