After Rohit Sharma, These 3 Players Can Become The New Captain Of Team India In Test Cricket.
Team India

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था। हालाँकि, उन्होंने वनडे और टेस्ट में अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई खुलासा किया है। मगर संभावना है कि रोहित 2027 में खेले जाने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहेंगे और इसके लिए वे टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि हिटमैन (Rohit Sharma) के बाद रेड बॉल क्रिकेट में भारत की कमान कौन संभालेगा।

ये 3 खिलाड़ी बने सकते हैं कप्तान

ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में रोड़ एक्सीडेंट में घायल होने के बाद हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली। यहां उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था कि वे मैदान से दूर थे। ऐसे में घायल होने से पहले और वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए ऋषभ को टीम इंडिया का टेस्ट प्रारूप में अगला कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  नजमुल हुसैन शंटो ने भारतीय पेसर की सरेआम कर दी बेइज्जती, कहा – ‘मयंक यादव जैसे हमारे यहां कूड़ा उठाते हैं…..’

शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल ने भी इस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर रन बनाए थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू सीरीज में उनके बल्ले से काफी रन निकले थे। इतना ही नहीं शुभमन ने हाल के समय में टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया A की अगुवाई भी की। ऐसे में उन्हें भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट टीम के कप्तान के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 प्रारूप से सन्यांस लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। इसलिए अगर हिटमैन टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहते हैं, तो चयनकर्ता अगले कप्तान के लिए सूर्या के नाम पर चर्चा जरूर करेंगे। मगर आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है और उसमें भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: धोखा देने में एक्सपर्ट हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, पार्टनर को चीट करने में हासिल की है PHD, एक तो शादी के बाद भी बना ठग