After Rohit Sharma, This 24 Year Old Player Will Become The New Captain Of Team India.

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वे वनडे प्रारूप की कप्तानी छोड़ सकते हैं। वहीं, टी20 प्रारूप से तो उनके सन्यांस लेने की खबर सामने आ रही है।

ऐसे में अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान की तलाश तेज कर दी होगी। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या कप्तान बनने के दावेदार जरूर हैं, लेकिन अब इस रेस में एक युवा खिलाड़ी भी शामिल हो गया है और कप्तान बनने का सबसे प्रबल दावेदार भी बन चुका है।

24 साल का यह खिलाड़ी बनेगा अगला कप्तान

Team India
Team India

अगर एक महीने पहले रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के दावेदारों की बात करते, तो सभी का जवाब केएल राहुल या हार्दिक पांड्या होता। मगर अब इसमें एक नाम और शामिल हो गया है और वो है शुभमन जी है। जी हां, 24 साल के शुभमन टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान हो सकते हैं।

दरअसल, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों को हाल के समय में काफी चोटों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें लम्बे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा। हार्दिक पांड्या तो अभी भी फिट नहीं। ऐसे में गिल को गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान नियुक्त कर उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी का दावेदार भी बना दिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल

शुभमन को साबित करनी होगी अपनी काबिलियत

Shubman Gill, Team India
Shubman Gill

हार्दिक पांड्या को भी गुजरात टाइटंस को सफलता दिलाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रूप में देखा गया। उन्होंने जीटी को उनके पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया। वहीं, आईपीएल आईपीएल 2023 में वे रनरअप रहे। ऐसे में शुभमन को भी अब गुजरात टाइटंस के साथ अपनी काबिलियत का परिचय देना होगा।

इसके अलावा गिल का बल्ला भी जमकर रन उगल रहा है। सिर्फ इस साल के उनके प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने तीनों प्रारूपों में मिलकर भारत के लिए 45 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 50.42 की औसत से 2118 रन बनाए। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े।

यह भी पढ़ें: गिल-रोहित-यशस्वी-राहुल-ऋतुराज! अगरकर ने कर लिया तय, ये 2 खिलाड़ी करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...